top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का हुया आयोजन


दयानंद वैदिक कॉलेज उरई के राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ छात्र इकाई के विशेष शिविर के अंतर्गत जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का हुया आयोजन


उरई (जालौन )आज दिनांक 9 मार्च 2022 को अजनारी मलिन बस्ती में दयानंद वैदिक कॉलेज उरई के राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ छात्र इकाई के विशेष शिविर के अंतर्गत जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कन्या प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आलमआरा ने कहा कि वर्तमान में जल संरक्षण हमारा प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए l उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर सीमित मात्रा में केवल 3 प्रतिशत पीने योग्य पानी है l आज कई क्षेत्रों में लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं अतः इसका संरक्षण कुछ साधारण बदलाव के साथ हम कर सकते हैं l स्नान करते समय, बर्तन धोते समय, गाड़ी धोते समय, दैनिक क्रिया एवं टूथ ब्रश करते समय अनावश्यक जल बहाव को रोकने की बात कही l कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र यादव एवं डॉ सुरेंद्र मोहन यादव ने अजनारी मलिन बस्तियों में घूम घूम कर लोगों के बीच "जल है तो कल है" जागरूकता फैलाई साथ-साथ पानी का संरक्षण करने एवं उसके दुरुपयोग को रोकने पर बल लोगों के बीच दिया l जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के इस अवसर पर मलिन बस्ती अजनारी गांव के बृज किशोर पांचाल, विनय प्रजापति, हरपाल ,पुष्पेंद्र पांचाल एवं रंजीत प्रजापति तथा स्वयंसेवी छात्र मुनि कुमार, युवराज सिंह वर्मा, देवराज सिंह गुर्जर, सचिन,सुमित गौतम,मनीष यादव इत्यादि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l विशेष शिविर के इसी क्रम में छात्रा इकाइयों की छात्राओं को जन्तु विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज गुप्ता ने बेकार पड़ी पॉलिथीन को इकोब्रिक के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की बात बताई इग्नू के उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने भी इग्नू से संबंधित चल रहे विभिन्न लाभकारी एवं जीवन उपयोगी विषयों के बारे में बताया इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडे ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए अपने अपने कर्तव्यों को पालन करने की बात कही lइस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी रावत एवं डॉ नीता गुप्ता उपस्थित रहीं

0 views0 comments

Comentários


bottom of page