top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

जल जीवन मिशन के तहत छात्र छात्रा व शिक्षकों ने निकाली जागरूकता रैली


केपीपीएन संवाददाता सम्भल। जल संरक्षण एवं जल के महत्व का ज्ञान कराने के लिए जनपद सम्भल के ग्राम नगरिया बल्लू में आई.ऐस.ऐ. द्घारिका प्रसाद जन कल्याण समिति कांसगज द्घारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति द्घारा प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमकि विद्यालय नगरिया बल्लू के छात्र-छात्राओं को जल बचाने की शपथ दिलाई गई। मानव जीवन में जल के महत्व को समझाया गया। अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामीणों को जल ही जीवन का संदेश देते हुए जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर आई.ऐस.ऐ. द्घारिका प्रसाद जन कल्याण समिति कांसगज की टीम के शमशाद अली, विव‌ेक कुमार, श‌िव कुमार, श‌िव भोले आदि उपस्थ‌ित रहे

0 views0 comments

Comentários


bottom of page