जनपद न्यायाधीश ने 12 मार्च 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए की बैठक
केपीपीएन संवाददाता बहजोई / संभल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ ० प्र ० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । जनपद न्यायाधीश , सम्भल भानु देव शर्मा द्वारा जनपद सम्भल के राजस्व न्यायिक अधिकारियों , बैंक के अधिकारीगण के साथ बैठक की गयी । बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा अधिक से अधिक मामलो को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने का दिशा निर्देश दिया गया । प्री लिटीगेशन हेतु धारा 138 एन 0 आई 0 एक्ट , बैंक वसूली वाद , श्रम वाद , विद्युत एवं जल बिल आदि के बाद मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण वाद , पारिवारिक विवाद , भूमि अधिग्रहण वाद , सर्विस मैटर वाद , वेतन भत्ता , सेवानिवृत्त लाभ वाद के मामलों को वृहद स्तर पर निपटाने की अपील की गयी । नोडल अधिकारी बबिता पाठक ने बताया कि प्री लिटीगेशन स्तर पर मामलो को सुलझाने की अधिक आवश्यकता है । इससे पक्षकारों के मध्य सुलभ एवं तीव्र गति से विवादों का समाधान होगा तथा न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत होने से पूर्व ही विवादों का निपटारा किया जायेगा जिससे न्यायालय में लम्बित वादों की संख्या में भी भारी कमी आयेगी ।
Comments