top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

जनपद कुशीनगर के थाना,विशनपुरा के क्षेत्र महिला सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला घायलो को मेडिकल क




केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


भूमि विवाद के चलते हुई घटना


तहसील प्रभारी तमकुही राज कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज सीओ सर्किल क्षेत्र के विशुनपुरा थाना अन्तर्गत दुदही कस्बा टोला बडहरा मे न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद भी जबरन खेत जोतने का कार्य करया जा रहा था इसके विरोध मे बीते आठ मार्च को अजय सिंह मना कर रहे थे कि अचानक उनके विरोधी गोलबंद होकर मारने पीट कर महिला सहित चार लोगों को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया गया जहां मेडिकल कालेज हालत नाजुक बनी हुई है । बताते चलें कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र में दुदही कस्बा टोला बडहरा मे दो पक्षों में भूमि विवाद चल रहा था बीते आठ मार्च को न्यायालय के स्थगन होने के बावजूद एक पक्ष जबरन खेत को जोत रहे थे दूसरे पक्ष के अजय सिंह को मना करने पर उनके पत्नी सहित चार, लोग पर जानलेवा हमला कर पीट कर घायल कर दिया गया जो आज भी मेडिकल कालेज गोरखपुर मे इलाज चल रहा है फिर भी घायलों की हालत चिन्ता जनक बनी हुई है ।सनद रहे कि अपने सगे भाईयो मे भूमि सम्बन्धी विवाद चल ही रहा था कि बीते आठ मार्च को एक पक्ष ने अजय सिंह पक्ष पर गोलबंद होकर हमला बोल कर मारने पीटने लगे जिसमे अजय सिंह की पत्नी नमिता सिंह, एवं उनके भाई विजय सिंह ,भतीजे जयकुमार सिंह काफी चोटे आई है।घायलो को मेडिकल कालेज गोरखपुर मे भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।घटना की वजह भूमि सम्बन्धी विवाद बताई जा रही है ।इस घटना मे पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है ।इतनी बड़ी घटना के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । पीडित अजय सिंह नामजद तहरीर मुकामी पुलिस को दी है ।अजय सिंह उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है

0 views0 comments

Comments


bottom of page