केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के तमकुही राज अंतर्गत सेवरही वाह सुमही संग्राम के कोटेदार की मनमानी को बृजमोहन दुबे ने कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए गांव के ही कोटेदार पर आईजीआर एस स 0– 92218900002847 पर शिकायत कर जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराया है की कोटेदार हम प्रार्थी से अंगूठा लगवा लिया लेता है और राशन नही देता है जैसी आरोप लगाया है जिसकी चरम सीमा को कर रही पार कोटेदार सुमही संग्राम बना हैवान ग्रामीणों को नहीं दे रहा राशन ग्रामीणों को राशन न मिलने से ग्रामीण है परेशान आखिर किसके इशारे पर चल रहा कोटा जो नहीं दे रहा जनता को राशन कोटेदार आखिर पूर्ति निरीक्षक सेवरही पर किस नेता मंत्री विधायकों का हाथ है पूर्ति निरीक्षक सेवरही पर नहीं होती है ऐसे कोटेदारों पर कार्रवाई फ्री राशन पर कोटेदार डाल रहा डाका कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को राशन तेल नमक चना नहीं दिया जा रहा है जब कोई कोटेदार से संपर्क करना चाहता है तो फोन काट कर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और प्रशासन पूर्ति निरीक्षक सेवरही है मस्त शिकायत दर्ज कराने वाले को पूर्ति निरीक्षक सेवरही कहते हैं कि सक्षम अधिकारी के समक्ष शिकायत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करो मैं जांच कर करवाई करूंगा शिकायत दर्ज कराने के बाद पूर्ति निरीक्षक सेवरही कहते हैं कि कोटेदार से बात हो गई है तुम्हारा राशन मिल जायेगा वाह रे साहब वाह रेह जांच आख्या प्रस्तुत करने वाले अधिकारी पूरा मामला सेवरही विकासखंड क्षेत्र के सुमही संग्राम गांव का है। अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद कोटेदार पर अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर ले देकर मामले को दबा देते हैं आईजीआरएस में पूर्तिनिरीक्षक के द्वारा इस प्रकरण में लिखा गया है की भीड़ होने के कारण कार्ड धारक द्वारा राशन नही ले जाया गया है जबकि टेलीफोन पर इस संबंध में सेवरही पूर्तिनिरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में नहीं है मामले को जांच कर कार्यवाही की जाएगी
Comments