top of page

जनता का करने कल्याण गोपाल राय ने किया केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्था का निर्माण


लखनऊ में हुआ जोरदार स्वागत एवं आफिस का उद्घाटन

लखनऊ, देश एवं प्रदेश भर में न्याय से वंचित रह जा रहे लोगों को न्याय दिलाने के लिए एवं लोगों का विश्वास न्यायपालिका से ना हटे इस कारण गोपाल राय द्वारा केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्था का निर्माण किया गया एवं स्वयं राजनीत का बड़ा नाम गोपाल राय इस संस्था के चेयरमैन बने। गोपाल राय के दिल्ली से लखनऊ संस्था के निर्माण के बाद प्रथम बार आगमन पर जनता एवं उनके समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया एवं इसी बीच लखनऊ के कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ वही गोपाल राय ने बताया कि एक माह के अंदर भारत के सभी राज्यों व जनपदों में संस्थान की इकाई गठित की जाएगी इसके लिए योग्य व्यक्तियों का चयन किया जाएगा जो समाज के अक्षम पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के संस्थान द्वारा मदद भी की जाएगी। वहीं गोपाल राय ने बताया कि समाज में न्याय एवं न्यायालय से जो भी गरीब मजलूम व्यक्ति वंचित रह जा रहे हैं हमारी संस्थान द्वारा उनका हर कदम पर साथ दिया जाएगा साथ ही उनके तरफ से संस्थान की ओर से अधिवक्ता भी नियुक्त किए जाएंगे जो उनके मामले को बिना किसी मूल्य के लिए देखेंगे जिस का पूरा खर्च संस्थान द्वारा उठाया जाएगा। साथ ही इस संगठन द्वारा गरीबों मजलूमों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का मजबूत प्रयास करेंगे हर खाटी किसान परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा मेडिकल इंजीनियरिंग इत्यादि कॉलेजों में पढ़ाई मुफ्त कराने की कोशिश संस्थान करेगी।‌ इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य वीरेंद्र मिश्र, सैयद हुसैन नकवी, रचना गौतम, आराधना गुप्ता ,शबनम, नदीम खान ,एस डी त्यागी, मोहित यादव, धर्मेंद्र सैनी, बाकर नकवी, नीरज सिंह, उत्कर्ष सिंह, मोहम्मद उस्मान, रिजवान नकवी, फौजी किशनलाल आदि लोग उपस्थित रहे और अपने अपने विचारों को व्यक्त किया।

Comments


bottom of page