top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में 36 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा



ज्ञानपुर,भदोही:-स्थानीय विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में गुरुवार को आयोजित जिलास्तरीय कला-उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक चौरसिया ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पूजन-अर्चन कर किया।कल्याण प्रतियोगिता में स्वर संगीत, वाद्य संगीत, नृत्य संगीत एवं पेंटिंग चार विधाओं की प्रतियोगिता में जिले के 36 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रेमचंद यादव के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री इन्द्रमणि मिश्रा प्रधानाचार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज सागर रायपुर,भदोही एवं निर्णायक श्री राजकुमार श्रीवास्तव, सत्यनारायण मौर्य, राहुल कुमार, विधि सिंह, शिवचंद यादव थे। कार्यक्रम में डॉ0 चंद्रेश कुमार शुक्ला, डॉ0 अशोक कुमार त्रिपाठी, पारस राम, राम गोपाल तिवारी, अबुल कलाम,प्रमोद श्रीवास्तव के साथ-साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संयोजक प्रेमचंद यादव द्वारा शुभकामनाओं के साथ प्रथम, द्वितीय,व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरिश्चंद्र यादव द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल स्वर संगीत प्रतियोगिता में सूरजपाल को प्रथम, सुप्रिया पाठक द्वितीय व प्रज्जवल दूबे तृतीय स्थान प्राप्त किए। वाद्य- संगीत प्रतियोगिता में सूरज पाल प्रथम, सतीश प्रजापत द्वितीय, हर्ष मालवीय तृतीय रहे। नृत्य-संगीत प्रतियोगिता में रंगनाथ बिंद प्रथम,सुप्रिया पाठक द्वितीय, अन्नू यादव तृतीय और पेंटिंग प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता प्रथम, शक्ति गुप्ता द्वितीय,व मोनिका पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentarios


bottom of page