संवाददाता जतन सिंह
सर्दी बढ़ते ही एसडीएम राजेश कुमार चरखारी तहसील व नगर पालिका परिषद के के सोनकर ने जलवाये आलाव।
चरखारी(महोबा)ठंडी से बचाने के लिए जिला अधिकारी सत्येद्र कुमार के आदेश पर नगर पालिका परिषद चरखारी व राजस्व विभाग के द्वारा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्ग चौराहे,बस स्टाप,बाजार के मुख्य स्थलों पर आमजन को सर्द हवाओं की ठंडी से बचाने के लिए आलाव की व्यवस्था की गयी।
एसडीएम राकेश कुमार,तहसीलदार परशुराम पटेल,ईओ के के सोनकर, कानूनगोनीलमणि यादव,सदर लेखपाल लक्ष्मण सिंह ने व्यवस्था का निरिक्षणलिया।
सदर लेखपाल लक्ष्मण सिंह व्यवस्था देख रहे है।
Comentarios