अंबेडकरनगर 5 दिसंबर 2020। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष शेष 36590 चयनित सहायक अध्यापकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।जनपद अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा 62 सहायक अध्यापकों को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। वितरण समारोह में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सौभाग्य से शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है ।उन्होंने कहा कि शिक्षक के पुनीत और नेक कार्य से छात्रों का पथ प्रदर्शक होता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को सरल भाव से अध्ययन कराते हुए एक अच्छे मार्ग पर चला कर उन्हें कामयाबी दिलाने में शिक्षक का अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रति बच्चों का भाव टूटने न पावे। शिक्षक गण इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों को एक नेक पथ पर चला कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि अपने कर्मों से छात्रों को पथ प्रदर्शक बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करते रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, नवनियुक्त सहायक अध्यापक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments