top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन



फरियादियों की समस्याओं का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करें संबंधित अधिकारी



उन्नाव 01 दिसंबर 2020(सूचना विभाग) जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से ले सभी अधिकारी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाता है। इस परिप्रेक्ष्य में आज जनपद उन्नाव की समस्त तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सांसद उन्नाव डॉ0 सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज संपूर्ण समाधान के अवसर पर कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्नाव जिले के जिलाधिकारी के निर्देशन में समस्त अधिकारी बहुत कर्मठता व लगन से कार्य कर रहे हैं ,जो सराहनीय हैं। उन्होंने सामान्य जनता से अपील की कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिस कारण से आप मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें आयुर्वेदिक दवाइयां ले कोरोनावायरस से बचने के लिए अधिक से अधिक आयुर्वेद दवाइओं का प्रयोग करें ताकि स्वस्थ रहें और कोरोना से बचने के लिए जितने उपाय सरकार द्वारा बताया जा रहे हैं उनका पालन करें।

जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार जी के द्वारा बांगरमऊ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। तहसील दिवस में राजस्व विभाग से 96, पुलिस विभाग से 36, विकास विभाग से 12, शिक्षा विभाग से 04, खाद्य एवं रसद विभाग से 03, शिकायतें अन्य 08 कुल 159 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के निर्देश दिए जनता की जो भी समस्याएं आती है उसको समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता असंतुष्ट रहते हैं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी लगन व तत्परता, गुणवत्ता के साथ समय अवधि में पूर्ण करें। शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान मौके पर ही हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसकी समस्या का समाधान करना हमारा आप का दायित्व है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्य शैली में परिवर्तन लाएं और कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सभी आम जनमानस मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी का अनुपालन अवश्य करें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि सभी कार्यालय अध्यक्ष कोविड-19 के नियमों का अनुपालन अवश्य कराएं,कार्यालय के बाहर कोविड हेल्प डेस्क अवश्य स्थापित होना चाहिए। मास्क, सेनीटाइजर, सामाजिक दूरी अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके अपनाएं कम से कम लोगों से मिलें।

तहसील दिवस के अवसर पर भारी संख्या में आमजन मानस पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 तन्मय कक्कड़ उप जिलाधिकारी बांगरमऊ दिनेश कुमार, तहसीलदार श्रीमती रश्मि सिंह, क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page