top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

जिला खीरी के ब्लॉक मोहम्मदी में 105 सामुदायिक शौचालयों की बागडोर अब स्वयं सहायता समूहों के हाथ




स्वयं सहायता समूहो को प्रशासनिक अधिकारियों ने वितरित किए गए अधिकार पत्र


समूह की महिलाओं ने स्वप्रेरणा से सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर नजीर पेश की : डीएम



*लखीमपुर खीरी 02 दिसंबर 2020* मंगलवार को विकासखंड मोहम्मदी के प्रांगण में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 105 ग्राम पंचायतों के नवनिर्मित एक-एक सामुदायिक शौचालयों की बागडोर स्वयं सहायता समूह को सौंप दी गई। ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व सीडीओ अरविंद सिंह ने किया।


डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की जज्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा कि महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार नित नए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि यहां की समूह की महिलाओं ने स्वप्रेरणा से सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। जिसकी हर स्तर पर प्रशंसा हो रही है।


सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि आपके ब्लॉक में सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज यहां के स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक शौचालयों की संचालन एवं रखरखाव की बागडोर सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई इतनी बेहतर हो लोग इसकी मिसाल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा होने पर प्रशासनिक अधिकारी पूरा सहयोग करेंगे।


आज के इस कार्यक्रम में विकासखंड मोहम्मदी की कुल 105 स्वयं सहायता समूह को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधान एवं ग्राम सचिव द्वारा संचालन पत्र सौंपा गया।


कार्यक्रम में एसडीएम मोहम्मदी श्रीमती स्वाति शुक्ला, डीसी मनरेगा राजनाथ भगत, बीडीओ मोहम्मदी महेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page