top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

जानवरों के लिए लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण



जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र मखदूमपुर, विकासखंड नवाबगंज, तहसील हसनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गौशाला में मवेशियों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। जानवरों के लिए भूसा, चारा, पानी आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा चरही में जानवरों को सभी सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए। तथा उसमें लगने वाले कुंडे आदि सब सही क्वालिटी के होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जानवरों के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।


* (सू0वि0)*दिसम्बर 2020 (सू0वि0)*


* (रा आज निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र मखदूमपुर, विकासखंड नवाबगंज, तहसील हसनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गौशाला में मवेशियों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। जानवरों के लिए भूसा, चारा, पानी आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा चरही में जानवरों को सभी सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए। तथा उसमें लगने वाले कुंडे आदि सब सही क्वालिटी के होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जानवरों के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा आज निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र मखदूमपुर, विकासखंड नवाबगंज, तहसील हसनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गौशाला में मवेशियों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। जानवरों के लिए भूसा, चारा, पानी आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा चरही में जानवरों को सभी सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए। तथा उसमें लगने वाले कुंडे आदि सब सही क्वालिटी के होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जानवरों के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

स्थलीय निरीक्षण के समय पाया गया कि 04 निर्माणाधीन गोवंश शेड में से 02 शेड के पिलर खडे़ हो चुके हैैं। भूसा गोदाम की दीवालों की चुनाई पूर्ण हो चुकी है। कार्यालय/औषधि कक्ष/स्टोर भण्डार का प्लास्टर अपूर्ण है।

मुख्यपशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रमोद कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्य के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, (निर्माण खण्ड-01) है, कार्य 30.09.2020 से प्रारम्भ है। उन्होंने बताया कि कार्य के लिए कुल स्वीकृत धनराशि- एक करोड़ बीस लाख (1,20,00,000) है। जिसमें से निर्माण इकाई को पचास लाख (50,00,000) की धनराशि प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित निर्माण कार्यों में 04 नग गोवश शेड 9225.0 वर्ग फिट, 01 नग भूसा गोदाम 1000.0 वर्ग फिट, कार्यालय /औषधि कक्ष/ स्टोर 265.0 वर्ग फिट, 03 चरहियाँ 645.0 वर्ग फिट, सोलर वाटर पम्प, 10000 लीटर पी0वी0सी0 वाटर टैंक, वाटर पाइप लाइन आवश्यकतानुसार।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं अधि0अभि0 ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड उन्नाव को निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य प्रगति की आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page