top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

जुगल किशोर में लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश,करोड़ों के जेवरात के साथ 70 लाख रुपए भी बरामद



केपीपीएन संवाददाता

जुबेर अहमद


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्‍थि‍त अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां कुछ दिन पूर्व हुई करोड़ों की चोरी के मामले में तीन द‍िन बाद पुलिस को बड़ी सफलता हास‍िल हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुल‍िस के मुताबिक, आरोपितों से करोड़ों के जेवर, 70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी ई रिक्शा से आए थे सीसी फुटेज में दोनों के ई-रिक्शा से जाते हुए फुटेज कैद हुई है। फुटेज के जरिए पुलिस ने छानबीन की और दोनों को दबोच लिया। चोरी की इस घटना का राजफाश करने के लिए 10 टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने चोरों की तलाश में कई होटलों में छापेमारी भी की थी। इसके साथ ही पुलिस की तीन टीमें गैर जनपद में दबिश दे रही थी। लखनऊ की रिजर्व पुलिस लाइन में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने पत्रकारों को बताया क‍ि अमीनाबाद पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ल‍िया गया है। इनके पास से लगभग 10 किलो ग्राम सोना, 70 लाख 62 हज़ार 620 रुपये नगद व लगभग 10 लाख रुपये की लागत के हीरा, मोती, पन्ना नग, तीन मोबाइल फ़ोन, एक अदद पिस्टल, छह कारतूस व एक्टिवा पुलिस ने किया बरामद लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने टीम को 50000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। हम आपको बता दें कि बीती 25 फरवरी की रात चोरों ने जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां चोरी की थी। अमीनाबाद कोतवाली और दो पुलिस चौकियों के बीच हुई इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की टीम भी लगाई गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए थे। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

2 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page