केपीपीएन संवाददाता
जुबेर अहमद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां कुछ दिन पूर्व हुई करोड़ों की चोरी के मामले में तीन दिन बाद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों से करोड़ों के जेवर, 70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी ई रिक्शा से आए थे सीसी फुटेज में दोनों के ई-रिक्शा से जाते हुए फुटेज कैद हुई है। फुटेज के जरिए पुलिस ने छानबीन की और दोनों को दबोच लिया। चोरी की इस घटना का राजफाश करने के लिए 10 टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने चोरों की तलाश में कई होटलों में छापेमारी भी की थी। इसके साथ ही पुलिस की तीन टीमें गैर जनपद में दबिश दे रही थी। लखनऊ की रिजर्व पुलिस लाइन में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि अमीनाबाद पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से लगभग 10 किलो ग्राम सोना, 70 लाख 62 हज़ार 620 रुपये नगद व लगभग 10 लाख रुपये की लागत के हीरा, मोती, पन्ना नग, तीन मोबाइल फ़ोन, एक अदद पिस्टल, छह कारतूस व एक्टिवा पुलिस ने किया बरामद लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने टीम को 50000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। हम आपको बता दें कि बीती 25 फरवरी की रात चोरों ने जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां चोरी की थी। अमीनाबाद कोतवाली और दो पुलिस चौकियों के बीच हुई इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की टीम भी लगाई गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए थे। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
Comments