केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कुशीनगर मैनपुर गेट के मध्य बीच मेन सपहा रोड कॉर्नर पर अवैध अतिक्रमण एक छोटे व्यवसाई द्वारा बार-बार किया जा रहा यह व्यवसाय सड़क के दोनों तरफ सड़क के पास तक कुछ गंडक की जमीन में कुछ पीडब्ल्यूडी के जमीन के हिस्से में अपना अतिक्रमण खूब दबाकर करता है और यह अतिक्रमण कारी इतना घमंडी है कि किसी की बात नहीं सुनता है यहां आए दिन जब नहर के रास्ते से लोग आते हैं या जाते हैं जैसे मोड़ने का प्रयास करते हैं यहां कोई ना कोई ट्रक लगा रहता है या कोई फोर व्हीलर लगा रहता है और छोटी मोटी घटनाएं हां बराबर हो जाती हैं लेकिन यह अपना अतिक्रमण दो हाथ पीछे नहीं कभी भी करता जिससे आने जाने में सड़क दिखाई दे राहगीरों को और बड़ा दुर्घटना ना हो सके और जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से खूब मुंह मोड़ते हैं इनको क्या चाहिए समय से सैलरी चाहिए यह चाहे तो अतिक्रमणकारियों को जो बिल्कुल जरूरी है उसको समझा के बुझा के डांट के कुछ हद तक पब्लिक का काम आसानी से कर सकते हैं लेकिन यह अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट के लोगों को मौत के मुंह में डाल के दरकिनार हो जाते हैं जब कोई घटना होती है तो आनन-फानन में लगते हैं दौड़ लगाने अधिकारी को चाहिए कि इस बात का संज्ञान लेकर इस अतिक्रमण कारी को कानून पर दो हाथ और पीछे इसका बोरिया बोतल की और खुटा घंटा पीछे करवाएं
Comentários