केपीपीएन संवाददाता संभल/गुन्नौर।
गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बबराला बदायूं हाईवे पर स्थित गंगा श्योदान सिंह महाविद्यालय की छात्राओं ने महाविद्यालय से रैली का शुभारंभ एसडीएम रामकेश धामा एवं महाविद्यालय के संस्थापक श्योदान सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गंगा स्वच्छता के लिए जन जागरूकता रैली गुन्नौर नेहरू चौक तक निकाली गई उसे बाद महाविद्यालय में रैली समापन किया गया उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप ने छात्राओं के लिए नुक्कड़ नाटक के लिए प्रेरित किया छात्राओं ने गंगा स्वच्छता रैली में नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
शनिवार को गुन्नौर क्षेत्र के बबराला बदायूं हाईवे पर स्थित गंगा श्योदान सिंह महाविद्यालय की छात्राओं ने महाविद्यालय से रैली का शुभारंभ एसडीएम रामकेश धामा एवं महाविद्यालय के संस्थापक श्योदान सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गंगा स्वच्छता के लिए जन जागरूकता रैली केे दौरान महाविद्यालय के बैनर के साथ गंगा स्वच्छता को जागरूक करने वाले स्लोगन लिखीं तख्तियां भी हाथों में पकड़ रखी थीं। मां गंगा की पवित्र जलधारा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के साथ भारत माता इत्यादि के उदघोष भी लगा रहे थे। रैली में शामिल छात्राओं ने गुन्नौर नेहरू चौक तक निकाली गई उसे बाद महाविद्यालय में रैली समापन किया गया छात्राओं ने गंगा स्वच्छता रैली में नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान एसडीएम रामकेश धामा ने कहा कि गंगा का स्थान हर भारतीय के दिल में खास है। अद्वितीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखने वाली गंगा देश की सबसे पवित्र नदी है। अपनी लंबी यात्रा के दौरान गंगा नदी मैदानी इलाकों की विशाल भूमि को समृद्ध करती है। इसके सहारे लगभग 50 प्रमुख शहरों और सैकड़ों छोटे शहरों का जीवन चलता है और इसे साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य है और इसे साफ सुथरा रखें लोगों को सचेत करें।इस दौरान एसडीएम रामकेश धामा, संस्थापक श्योदान सिंह यादव,प्रबन्धक अनुराग यादव, वन रेंजर आरके पाठक, ममता राजपूत, योगेन्द्र राजपूत, श्योराज सिंह, कल्यान सिंह, अंकित कुमार, बृजेश शर्मा, मनीषा यादव, रूपवती, सुरभि, हिमानी, अजमत, सुधा, मोहिनी, निशा, परवीन, भावना, फिजा, फातिमा, पिंकी, आरती, आदि छात्राएं मौजूद रहे
Comments