top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

छात्रा ने तीन पर लगाया जबरदस्ती का आरोप.


संवाददाता नवीन शर्मा

जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी तीन युवकों पर एक छात्रा ने जबरदस्ती करने का आरोप लगाया,ट्यूशन जाते समय छात्रा के साथ दिया घटना कों अंजाम। थाना अहमदगढ़ निवासी एक छात्रा ने कोतवाली क्षेत्र गांव रिवाड़ा निवासी तीन युवकों पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया। पीड़ित छात्रा ने बताया की ज़ब अपने गांव से पास हीं के गांव रिवाड़ा ट्यूशन पढ़ने जा रहीं तो पहलें से हीं बुरी नियत से खड़े तीन युवकों ने घेर लिया और बाईक पर बैठकर लें गये, और मेरे साथ जबरदस्ती की । उसने बताया की तीन में से एक कों मेने पहचान लिया हें। जबकि दों युवक पहचान नहीं सकी। कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित छात्रा कि तहरीर के आधार में मुकदमा दर्जकर कर एक आरोपी कों पकड़ छात्रा कों मेडिकल के लिये भेज दिया गया हें।

0 views0 comments

Comments


bottom of page