top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

छाता सुगर मील चालू कराने कों लेकर नरी में हुआ 42 गावों की महापंचायत का आयोजन



केपीपीएन संवाददाता

क्षेत्रीय विधायक वा योगी सरकार के केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण भी हुए महापंचायत में सामिल



छाता शुगर मील को चालू कराने को लेकर बहुत समय से आंदोलन और धरनों का दौर चला रहा था ।

2007 में तत्कालीन बसपा की सरकार ने छाता शुगर मिल को बंद करा दिया गया था ! आज उसी को लेकर किसानों में भारी आक्रोश भरा हुआ था और उसी से गन्ने की पैदावारी खत्म ही हो गई थी आज उसी संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के द्वारा आज गांव नरी में आदर्श इंटर कालेज में सभा हुई जिसमें की छाता तहसील के सभी गांव के लोग उपस्थित रहे किसानों का कहना है या तो शुगर मिल चालू हो नहीं तो फिर से हम आंदोलन करेंगे तो इसी को लेकर आज छाता के किसानों ने केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को मुख्य मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा और किसानों ने कहा हमारी शुगर मिल जल्द से जल्द चालू हो जनता का भरोसा अब सरकार पर नहीं है जब जब चुनाव आते हैं जब जब नेता आगे आते हैं बस यही बात कहते हैं कि शुगर भी चालू होगी किसानों का कहना है आखिर कब होगी । आज चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों से ही होगा

और फैक्ट्री का उद्घाटन जल्द से जल्द होगा।वहीं अजीत चौधरी प्रदेश सचिव खेल संघ उत्तर प्रदेश में मीडिया से रूबरू होते बीजेपी का का गुणगान करते हुए कहा कि छाता सुगर मील को जल्द से जल्द शुरू कराकर छाता क्षेत्र की जनता को तोहपा के रूप में मिलेगा ।और सुगर मील की बात केंद्र सरकार तक पहुंच चुकी है और हम सभी प्रयास रत हैं की जल्द से जल्द इसका उद्घाटन हो।इस मौके पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह , चेयरमैन बिहारी राम पहलवान , हरगोपल शास्त्री, जिला मंत्री भारतीय किसान संघ जिला मंत्री धर्मेन्द्र आर्य, किसान नेता भगवत्स्वरूप पांडेय, अजय सिंह एड, आदि लोग उपस्थित रहे!

वहीं हजारों की तादाद में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page