-
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हत्या के अभियोग में नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आपको बतादें दिनांक 23.03.2022 को थाना कसया पर वादी रसगुल्ला साकिन ग्राम सिसई गुरमिया लाठौर टोला कुड़वा दिलीपनगर द्वारा थाना स्थानीय पर खुद के द्वारा घर के अहाते में फेके गये टाफी को खा लेने से चार मासूमों की मृत्यु हो गयी थी घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पुलिस की तीन टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में टीमें लगातार साक्ष्य संकंलन कर रही थी। पर्याप्त साक्ष्य संकंलित करते हुए आज दिनांक 27.03.2022 को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा वादी मुकदमा रसगुल्ला के परिवार से पुरानी रंजिश को लेकर चाकलेट/टाफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसके घऱ के अहाते मे रख दिया गया था जिसको उपरोक्त बच्चों द्वारा खा लिया गया था जिससे उक्त चारों बच्चों की मृत्यु हो गयी
Comments