top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

चांदनी समेत इत्र नगरी के स्टूडेंट्स यूक्रेन से सकुशल घर आए वापस


चांदनी समेत इत्र नगरी के स्टूडेंट्स यूक्रेन से सकुशल घर आए वापस

के पी पी एन संवाददाता नईम सेख

कन्नौज जनपद की ग्राम लेलेपुर निवासी चांदनी भारती यूक्रेन में विपरीत हालातो का सामना करने के बाद आखिरकार सकुसल भारत वापस आ गई।

जिसको चांदनी के भाई ने रिसीव किया

इंदर गढ़ थाना के अन्तर्गत आने वाले गांव लेले पुर निवासी चांदनी भारती पिछले चार सालों से यूक्रेन में रहकर एम, बी बी एस की पड़ाई कर रही थी।

वह ओपन ट्रन विश्वविद्यालय में चोथी साल की छात्रा है रूस व यूक्रेन के बीच जंग हो जाने के बाद उसने अपने भारतीय मित्रो के साथ शहर छोड़ दिया था।

एक दिन उसने बुलेट ट्रेन की सुरंगों में गुजारी थी

वहीं इत्र नगरी के कस्बा गुरसहायगंज निवासी प्रज्ञा एवम् ग्राम दुड़वा बुजुर्ग निवासी आकिब रजा पुत्र महफूज भारत सरकार के आपरेशन गंगा के तहत बीती रात सकुशल घर वापस आ गए।

भारतीय दूतावास के अधिकारियों के निर्देश पर बस द्वारा रोमानिया वर्डर पहुंचे।

जहा सैकड़ों की संख्या में छात्र/छात्राएं भारतीय झंडे को हाथो में पकड़े देखकर रोमानिया की फौज द्वारा बिना किसी देरी किए बार्डर के अंदर ले लिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन गंगा की सराहना की। आए हुए सभी छात्रों ने बताया की यूक्रेन के कीव व खार कीव शहरों में अभी भी हजारों की संख्या में भारत के मेडिकल छात्र/छात्राएं फसे हुए हैं

47 views0 comments

Comments


bottom of page