top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

चरखारी के विद्यामंदिर इंटरकालेज में प्रयागराज झांसी खण्ड क्षेत्र स्नातक मतदाता सम्मेलन आयोजित हुआ

संवाददाता जतन सिंह

जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय महामंत्री श्री संतविलास शिवहरे, विशिष्ट अतिथि चरखारी विधायक मां श्री बृजभूषण राजपूत जी एवं अध्यक्षता जिले के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर जी के द्वारा की गई, कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत पूज्यनीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयालजी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया, सर्व प्रथम क्षेत्रिय महामंत्री श्री संतविलास शिवहरे जी ने भारतीय जनता पार्टी के ईमानदार प्रत्याशी डॉ यज्ञदत्त शर्मा जी के बारे में जानकारी देते हुए कहा

लगातार चौबीस वषों से प्रदेश के उच्च सदन में रहकर समाज की सेवा में अग्रसर है उनकी स्वच्छ छवि और कर्तव्य निष्ठा की बदौलत समाज के हर वर्ग में उन्हें लोकप्रियता हासिल है सम्मलेन में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से उन्होंने आग्रह किया कि डॉ यज्ञदत्त शर्मा जी को प्रथम वरीयता क्रम में मतदान करने के लिए प्रेरित किया,



लोकप्रिय जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर ने वित्तविहीन शिक्षकों, अधिवक्ता ओ एवं समाज के कल्याण के लिए डॉ यज्ञदत्त शर्मा जी के द्वारा उच्च सदन में योजनाएं बनाकर लागूं कराने का उन्हें गौरव प्राप्त है। कार्यकताओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित कार्यकता एवं पदाधिकारी तन-मन से डॉ साहब के पक्ष जुटकर प्रतेक मतदाता का वोट डलवाने के कार्य में जुटने का आह्वान किया ताकि अभूतपूर्व सफलता हासिल की जा सके। चरखारी विधायक मां बृजभूषण राजपूत जी ने डॉ यज्ञदत्त शर्मा जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान प्रथम वरीयता क्रम में करने की अपील की। स्नातक चुनाव के जिला संयोजक जे पी अनुरागी ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने पोलिंग बूथों पर सजगता के साथ लगने के दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में विषेश रूप से प्रीतम सिंह किसान, कोपरेटिव बैंक के डायरेक्टर महेंद्र गुरुदेव, महामंत्री अवधेश गुप्ता, अमित शर्मा, उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गुरूदेव,मण्डल अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, अरविंद गुप्ता,रानू पाठक, प्रदीप दिहु्लिया आदि कार्यकर्ता एवं मतदाता उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन विधानसभा संयोजक श्री मुरली मनोहर तिवारी जी ने किया।

3 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page