top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

चार पंचवर्षीय योजना में बने रहे प्रधान के कार्य को आज भी सरहाते हैं संकेत गांव के लोग



मथुरा से नारायण सिंह गुर्जर

ग्राम में लगातार 4 पंचवर्षीय प्रधान बनकर जनपद में मिशाल कायम की - पीतम सिंह सबोरिया



कहते हैं किस समाज सेवा और सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्ति को हमेशा याद किया जाता है। और जो दिलों पर राज करते हैं वह हमेशा जीवित रहते हैं। नंदगांव विकासखंड के गांव संकेत में प्रीतम सिंह प्रधान के कार्य को आज भी गांव व आसपास के क्षेत्र के लोग याद करके उनकी सराहना करते हुए नहीं थकते। तीन बार स्वयं ग्राम प्रधान रहे तथा एक कार्यकाल में उनकी पत्नी ग्राम प्रधान के तौर पर काबिज रही। इस दौरान उन्होंने अनगिनत विकास कार्य किए । जिसमें विद्यालय और महाविद्यालय के साथ-साथ एक बैंक की शाखा को भी गांव में खुलवाया। इसी के साथ ही सारे गांव व गांव में आने जाने वाले सभी मार्गों की सभी सड़कें इंटरलॉकिंग और सीमेंटेड से बनवाई। इसी के साथ ही कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित कराए। वह अपने इन सभी कार्यों का श्रेय वर्तमान में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को देते हुए कहते हैं कि उनके कार्यकाल के दौरान सभी प्रकार के झगड़े आदि को पंच पंचायतों से सुलझाया और थाने व न्यायालय तक कोई भी मुकदमा जाने नहीं दिया । आज भी गांव के लोग उनके कार्यकाल को याद करके एक बार फिर सेवा का मौका देने की बात कह रहे हैं ।

89 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page