मथुरा से नारायण सिंह गुर्जर
ग्राम में लगातार 4 पंचवर्षीय प्रधान बनकर जनपद में मिशाल कायम की - पीतम सिंह सबोरिया
कहते हैं किस समाज सेवा और सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्ति को हमेशा याद किया जाता है। और जो दिलों पर राज करते हैं वह हमेशा जीवित रहते हैं। नंदगांव विकासखंड के गांव संकेत में प्रीतम सिंह प्रधान के कार्य को आज भी गांव व आसपास के क्षेत्र के लोग याद करके उनकी सराहना करते हुए नहीं थकते। तीन बार स्वयं ग्राम प्रधान रहे तथा एक कार्यकाल में उनकी पत्नी ग्राम प्रधान के तौर पर काबिज रही। इस दौरान उन्होंने अनगिनत विकास कार्य किए । जिसमें विद्यालय और महाविद्यालय के साथ-साथ एक बैंक की शाखा को भी गांव में खुलवाया। इसी के साथ ही सारे गांव व गांव में आने जाने वाले सभी मार्गों की सभी सड़कें इंटरलॉकिंग और सीमेंटेड से बनवाई। इसी के साथ ही कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित कराए। वह अपने इन सभी कार्यों का श्रेय वर्तमान में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को देते हुए कहते हैं कि उनके कार्यकाल के दौरान सभी प्रकार के झगड़े आदि को पंच पंचायतों से सुलझाया और थाने व न्यायालय तक कोई भी मुकदमा जाने नहीं दिया । आज भी गांव के लोग उनके कार्यकाल को याद करके एक बार फिर सेवा का मौका देने की बात कह रहे हैं ।
Comments