केपीपीएन संवाददाता
लहरपुर सीतापुर कस्बे के मोहल्ला शाहकुलीपुर पश्चिमी में अज्ञात चोरों ने एक घर मे घुसकर 3 मोबाइल किए चोरी पुलिस चोरो की कर रही तलाश। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शाहकुलीपुर पश्चिमी निवासी मोहम्मद कलीम पुत्र अब्दुल अजीज के घर अज्ञात चोर रात में घर मे घुस गए और घर मे रखें 3 मोबाइल चोरी करके फरार हो गए हालांकि घर से अन्य कोई सामना चोरी नही कर पाए वही घटना की जानकारी ग्रहस्वमी द्वारा चौकी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और अपने मुखबिर एक्टिव कर दिए हैं।
Comments