केपीपीएन संवाददाता टीकाराम शर्मा
सूरौठ चौबीसा ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश चंद शर्मा हुक्मी खेड़ा ने समाज की कार्यकारिणी का गठन कर उसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर पूर्व ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल कटारा सोमली , उपाध्यक्ष पद पर पूर्व व्याख्याता कैलाश चंद्र उपाध्याय ढिंढोरा , पूर्व एसडीओ विशंभर दयाल शर्मा जटनगला को व महामंत्री पद पर पूर्व प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र शर्मा सूरौठ, कोषाध्यक्ष पद पर गुलाब शर्मा जगर ,को एवं संरक्षक के पद पर पूर्व सूबेदार श्याम शर्मा जगर पूर्व प्रधानाध्यापक बृजमोहन पाराशर धंधावली रमेश पाठक जेवर व ब्रह्मानंद खेड़ी हैवत एवं राधारमन जटवाड़ा को मनोनीत किया गया है इसी प्रकार संगठन मंत्री पद पर प्रकाश चतुर्वेदी ढिंढोरा , भरोसी बाबा पूर्व कंपाउंडर जटवाड़ा , पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र सोनपाल का पुरा ,रूपेंद्र खातीपुरा व हरिओम अटक को तथा
संयुक्त मंत्री के पद पर ओमप्रकाश बिहारी का पुरा , मदनलाल शर्मा भुकरावली व प्रवक्ता के पद पर मदन मोहन शेरपुर , पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शुक्ला सूरौठ को तथा मीडिया प्रभारी के पद पर टीकाराम शर्मा सूरौठ को मनोनीत किया गया है। इनके अलावा संगठन के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजगिरीश सहारिया जटवाड़ा सूरौठ सरपंच प्रतिनिधि , प्रमोद तिवारी सूरौठ ,राधा मोहन बमनपुरा ,ओमप्रकाश खरैटा व ढिंढोरा सरपंच प्रतिनिधि व ,नरोत्तम रारासहायपुर व केदार लाल नागल को सकिय सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया है सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा ने नववगठित कार्यकारिणी के. सदस्यों को बधाई प्रेषित की व उन्होंने बताया कि अगली मिटिंग सूरौठ ब्राह्मण धर्मशाला मे रविवार 7 मार्च को 10 बजे चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हुक्मी खेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी व चौबीसा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों से समय पर पधारने की अपील ।
Comments