संवाददाता अतुल पांडेय
लखनऊ: चिनहट पुलिस और आलमबाग पीआरबी 0237 की सक्रियता से एक कंटेनर से 29 सांड और एक गाय बरामद , कंटेनर चालक व क्लीनर फ़रार।
चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौराहे पर कन्टेनर पर लदे 29 सांड व एक गाय को पीआरबी के जवानों ने बरामद किया है। आलमबाग 0237 को एक कन्टेनर में गाय व सांड लदे होने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही कन्टेनर का पीछा किया । तभी सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया । चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौराहे पर बेरिकेटिंग कर चिनहट पुलिस कन्टेनर को रोकने में सफल रही, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर कन्टेनर चालक व क्लीनर फरार हो गए । पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।
Kommentare