top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

घटतौली को लेकर चीनी मिल के डोंगा पर किसानों का घंटों रहा कब्जा


चीनी मिल के जीएम, मुख्य गन्ना प्रबंधक,कारखाना प्रबंधक और आइटी सेल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज



कुशीनगर। त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला के डोंगा पर घटतौली की बावत किसानों ने कार्यवाही की मांग को लेकर घंटों कब्जा किया रहा। किसानो का आरोप था कि घटतौली पकड़ने के बाद भी कार्यवाही में लीपा-पोती किया जा रहा है।मौके पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों के दबाव के बाद तहरीर लेकर रामकोला (पी) के सचिव को मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक सहित चार लोगों पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ।बुधवार को रामकोला थाना क्षेत्र के रामबर बुजुर्ग निवासी पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव द्वारा थाने में दी गयी तहरीर के अनुसार कि मंगलवार 22 मार्च को अपने माता जिलेबा देवी पत्नी हरिकिशन राव के नाम की सप्लाई टिकट पर गन्ना लोड कराकर रामकोला स्थित धर्मकांटा पर तौल कराकर चीनी मिल में भेजा। 23 मार्च की सुबह जब तौल कराने की बारी आई तो ट्रेक्टर चालक गन्ना लदा ट्रेलर लेकर तौल कांटे पर पहुंचा।तहरीर में आरोप लगाया गया है कि चीनी मिल में तौल के बाद गन्ने का वजन धर्मकांटे से 2 क्विंटल 10 कि0 का अंतर आया। चालक ने तौल लिपिक से अंंतर आने पर आपत्ति की और इसकी जानकारी बलराम राव को दी।

आरोप है कि जैसे ही पता चला कि इस गाड़ी को धर्मकांटा पर तौल कराकर लाया गया है तो चीनी मिल के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर को तौल कांटा पीछे करवा दिया और पुनः तौल करवाया। पुनः तौल करवाने पर 75 किलो का अंतर आया। बलराम राव का कहना रहा कि जब मुझे घटतौली की सूचना मिली तो मै तौल लिपिक से बात की तथा घटतौली की सूचना डीएम व डीसीओ को दी तथा सूचना देने के बाद मै चीनी मिल पहुंच गया। मौके पर पहुंचे डीसीओ ने तौल लिपिक को बुलाकर पूछताछ की।इस दौरान किसी बात को लेकर डीसीओ और बलराम राव के बीच बात बिगड़ गई। उसके बाद बलराम राव तौल कांटे के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे। एक घण्टे तक धरना चलने के बाद भी जब डीसीओ मौके पर नही आये तो किसानों के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने चीनी मिल के चलते डोंगे में छलांग लगा दी।फिर चीनी मिल में अफरा -तफरी मच गई और चीनी मिल में पेराई ठप हो गई। किसानों की मांग पर रामकोला केन यूनियन के सचिव भी डोंगे के अंदर बैठ गए। सूचना पाकर रामकोला थाने के एस0आई0 शेषनाथ यादव अपने सहयोगियों के साथ चीनी मिल के डोंगे पर पहुंच गए और डोंगे के अंदर पहुंचकर आंदोलित किसानों से बात करने लगे। इसी बीच डीसीओ वेदप्रकाश सिंह भी डोंगे पर पहुंच गए। डीसीओ ने तहरीर लेकर रामकोला पी0 के सचिव अंगद शर्मा को मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया। बलराम राव की तहरीर पर रामकोला थाने में प्रधान प्रबंधक, मुख्य गन्ना प्रबंधक, कारखाना प्रबन्धक और आईटी सेल के इंचार्ज पर आइपीसी की धारा 264,265,419,420 तथा उत्तर प्रदेश गन्ना अधिनियम 1953 की धारा 22/24 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ।

9 views0 comments

Comments


bottom of page