top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,भीठी नेवादा के प्राथमिक विद्यालय मे जड़ा ताला।


पिहानी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीठी नेवादा गाँव में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लंबे समय से चली आ रही इस मनमानी को लेकर ग्रामीण भी खफा है। मंगलवार को भी शिक्षकों के तय समय पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। साथ ही तय समय के बाद पहुंचे शिक्षकों को वापस घर जाने को कह दिया।यहां सुबह 10:30 बजे तक शिक्षकों के पहुंचने के ठिकाने नहीं थे। बच्चे शिक्षकों का इंतजार करते दिखे। ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ आए दिन ऐसी स्थितियां बनती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थितियों में सुधार नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 5 शिक्षकों का स्टाफ है,कई घंटे तक मचा रहा बबाल,भीठी नेवादा गाव में शिक्षकों की लेट-लतीफी और स्कूल में बिगड़ते माहौल से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि स्कूल में हालात इतने खराब हैं कि बच्चों को पढ़ना तो दूर अपना नाम तक नहीं लिखना आता। ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और शिक्षक भी समय पर नहीं आते।खाना भी सही तरीके से नही मिल रहा है।कई बार समझाने के बाद भी अपनी आदत से बाज नही आ रहे है लेकिन बाद में शिक्षकों ने ग्रामीणों को स्कूल में सुधार का आश्वासन दिया कहा कि हम सब समय से विद्यालय आयेगे ।तब जाके ग्रामीणों ने ताला खोल दिया।स्कूल गेट पर ताला लगने से बच्चो को पीठ पर बैग लादे काफी देर तक खड़े रहना पड़ा।स्कूल में ताला लगाने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।हालात यह है कि शिक्षक अपनी मर्जी से स्कूल आते और जाते है।इसे लेकर वे कई बार शिक्षकों को चेतावनी दे चुके है लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेगती। इसी से नाराज आज ग्रामीण स्कूल समय पर गेट के बाहर खड़े हो गए और निर्धारित समय से 1 घटा लेट पहुचे शिक्षकों को अंदर नहीं जाने दिया। ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।हंगामा होने के बाद जांच के लिए पहुचे खंड शिक्षा अधिकारी पिहानी अमर सिंह राणा ने ग्रामीणों को अस्वाशन दिया और बताया कि सभी शिक्षक समय से आएंगे ।अगर अगली बार अध्यापक समय से विद्यालय नहीं पहुंचे तो हमे तुरन्त अवगत कराएं

14 views0 comments

Comentários


bottom of page