ग्राम पंचायत बाई जट्ट राजकीय के विद्यालयों का हिंडौन अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरक्षण
सूरौठ तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)
सूरौठ तहसील के समीपवर्ती ग्राम बाई जट्ट गांव में बुधवार को जिला कलेक्टर करौली राजेंद्र सिंह शेखावत के आदेश की पालना के तहत हिण्डौन उप खण्ड अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ग्राम पंचायत बाई जट्ट राजकीय के विद्यालयों का पौषाहार व कौम्बो निरीक्षण एवं पोषाहार वितरण की व्यवस्था हिण्डौन अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि करौली जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश की पालना के तहत बुधवार को बाई जट्ट गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व राजकीय माध्यमिक विद्यालय धुरसी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटव बस्ती धुरसी आदि पोषाहार वितरण व्यवस्था व पढाई की जानकारी एवं बाई जट्ट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीईईओ रहीमुद्दीन खान व स्टाफ विद्यालय स्टाफ से जानकारी प्राप्त की एवं छात्राओं से जानकारी प्राप्त की विद्यालय स्टाफ पालन गंधार ,विजय सिंह, नरेंद्र बाबा, प्रमोद कुमार शर्मा तेज सिंह गुर्जर, श्री लाल माली सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान ने कहा कि विद्यालय मे पढाई ठीक रहती है पोषाहार का वितरण नियमानुसार सभी छात्र छात्राओं को किया जाता है
Comments