गुटखे की फैक्ट्री में छापा पड़ते ही शुरू हुई कालाबाजारी।
केपीपीएन विनती
मैगलगंज खीरी।उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में स्थित किशोर गुटखे की फैक्ट्री में छापा पड़ते ही बाजार में कालाबाजारी शुरू हो गयी है। आपको बताते चले कि जनपद लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कस्बे में किशोर गुटखे की एजेंसी है जो कि शंकर किराना स्टोर के नाम से संचालित है। जब एजेंसी पर एक छोटा दुकानदार किशोर गुटखे का पैकेट लेने गया तो उससे 156 ₹ के बजाय 190 ₹ का पैकेट बताया गया। जब उस छोटे दुकानदार ने बड़े रेट की वजह जानने की कोशिश की तो उसे यह कहते हुए टाल दिया गया कि अभी कम्पनी में गड़बड़ चल रही है। अभी इसी तरह मिलेगा।
जबकि पता होना चाहिए कि एजेंसी के पास पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है। अब जब एजेंसी मालिक ही कालाबाजारी करेंगे तो बाकी लोगो का क्या होगा
Comments