हिण्डौन । महाराजा सूरजमल सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अनिल चौधरी व महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मनोज सिंह डागर की सहमति से महाराजा सूरजमल सेना महिला प्रकोष्ठ करौली जिलाध्यक्ष गीता चौधरी ने जाट की सराय हिण्डौन सिटी निवासी गीता बैनीवाल को हिण्डौन तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । गीता बैनीवाल को हिण्डौन तहसील अध्यक्ष बनने पर महाराजा सूरजमल सेना करौली जिलाध्यक्ष युवराज बैनीवाल , युवा जिलाध्यक्ष शिवसिंह चौधरी , उपाध्यक्ष हेमलता जाट , महिला प्रकोष्ठ सूरौठ तहसील अध्यक्ष सीमा देवी जाट , उपाध्यक्ष रूपा फौजदार , महेश्वरी देवी , महामंत्री पुष्पलता , मंत्री संतोषवाई , सुमन देवी , मिथलेश देवी , निरी देवी , प्रीति देवी , मीडिया प्रभारी अनीता देवी आदि ने हर्ष जताया है
top of page
bottom of page
Comments