top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

गरीबों एवं जरूरतमंदों को ठंडक से बचाने के लिए वितरित किए कंबल


महोना लखनऊ। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन ने बेसहारा गरीब असहाय एवं वृद्ध महिला एवं पुरुषों को कंबल देकर ठंडक से बचाने के उद्देश्य से जरूरतमंदों एवं गरीबों की सहायता के लिए मंगलवार को इटौंजा नगर पंचायत के कई वार्डों के जरूरतमंदो बेसहारा लोगों को कंबल दिए एवं अरंबा अमानीगंज महिगवा अटेसुवा आदि कई गांव में कंबल वितरण किया जरूरतमंदों को उनके घरों पर जाकर कंबल दिए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद सदस्य जिला नीति आयोग के मोहम्मद अकील खान ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सच्चा धर्म और मानवता है प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान ने कहा कि संगठन हमेशा की तरह गरीबों जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए सदैव तैयार रहता है पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन उत्तर प्रदेश की तरफ से पूरे प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के द्वारा गरीबों एवं असहाय लोगों को अपने संगठन की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है कोई भी इंसान भूखा और प्यासा न रहे ये है संगठन का उद्देश्य प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान ने कहा कि भूखे को खाना खिलाना प्यासे को पानी पिलाना और ठंडक से बचाने के लिए जरूरतमंदों को हर जरूरतमंद के घर पर कंबल पहुंचाना हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी है कि कंबल जरूरतमंद एवं गरीबों को घर तक पहुंचाया जाए कंबल वितरण में सहयोग संगठन प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान ,प्रदेश सचिव हासिम उद्दीन बेग प्रदेश सचिव इसहाक मोहम्मद प्रदेश सचिव लाईक अहमद ख़ान ,प्रदेश सचिव फरीद अहमद प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस, इमरान शाह, इलियास अहमद, इकबाल अफजल, के अलावा संगठन के कई अन्य पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

7 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page