top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

गौशाला में छुट्टा जानवरो को उसमे रखती तो किसान अपने परिवार के साथ सो सकता था:रूश्दी मियां


मुनीर अहमद अंसारी

वाजिदपुर अयोध्या

रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत पुराय में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता को सत्ता में रहकर लूटने का काम किया है।श्री जैदी ने कहा कि आज से दस साल पूर्व विकास कार्य को छोड़ा था आज वर्तमान में विकास वही पर रुक गया यही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों से वादा किया था कि छुट्टा जानवरो को गौशाला निर्माण कराकर उनको सारे छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गौशाला में भजे देगें।परन्तु उस काम पर भी खरे नही उतर पाये हाँ किसानो की फसलों को उन्ही जानवरों ने सत्यानाश कर दिया।दस सालों से हमारा किसान भाई अपने घरों पर नही सो पाया चाहे वह गर्मी हो ठंडी हो या फिर बरसात हो खेतो में सोने पर विवश हो गया।भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बड़े बड़े वायदे किये थे गौशाला बनवाने का लेकिन हमने और आपने स्वयं देखा कि उन गौशाला में चारा, भूसा न होने के कारण बेजुबान जानवर भूख और प्यास के चलते तड़प तड़प कर मर गए।अगर भाजपा सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराकर छुट्टा जानवरों को गौशाला में रख उनके चारे भूसे का इंतजाम करता तो आज किसान अपने खेतों के बजाय अपने परिवर के साथ चैन की नींद सोता।उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक जब जनता भूखो मर रही थी क्या उनके पास खाना लेकर गया जो लोग कोरोना से मर गए क्या उनकी मिट्टी में गए।

1 view0 comments

Comments


bottom of page