संवाददाता जतन सिंह
चरखारी(महोबा)शीत लहर के बढते है प्रशासन आमजन के प्रति सर्तक है पहले राहगीरों व यात्रियों को ठंडी से बचाने के लिए मुख्य चौराहे,बाजार,बस स्टाप में अलाव जलवाये अब प्रशासन गाँव-गाँव जरूरतमंदो के घर-घर जाकर कम्बल उडायें।
एडीएम आर एस वर्मा व अतिरिक्त एसडीएम रमेश कुमार,ने चरखारी तहसील के ग्राम मझोल में 15मरूरतमंद के घर जाकर कम्बल दिये।
इस मौके पर तहसीलदार परशुराम पटेल,नायब तहसीलदार मनीष सिंह,लेखपाल लक्ष्मण सिंह यादव,ग्राम प्रधान भान सिंह पाल आदि मौजूद रहे।
Comments