top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में वाड़ा राजपुर ग्राम पंचायत द्वारा दौड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



संवाददाता टीकाराम शर्मा


ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में वाडा राजपुर ग्राम पंचायत द्वारा दौड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दौड प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेता प्रतिभागियों का सम्मान समारोह हुआ समारोह की अध्यक्षता गुलाब सिंह चौहान ने की।

समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम स्वराज मंच के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह मीना ने उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से भाईचारा बढता है।

मीना ने कहा कि सुरक्षा के आयाम बदल रहा है। व्यक्ति ही समर्थ नहीं तो राष्ट्र कैसे समर्थ होगा। दौड प्रतियोगिता से युवाओं को समर्थ बनाया जा रहा है। व्यक्ति समर्थ होगा, ग्राम समर्थ होगा ,जिला ,प्रदेश ,राष्ट्र समर्थ होगा तब ही हम दुनिया में सिरमौर बनेंगेदौड प्रतियोगिता के प्रभारी अभिषेक सिंह गढी ने बताया कि वाडा राजपुर ग्राम पंचायत की दौड प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। दौड प्रतियोगिता में चयन समिति के दौड प्रतियोगिता के तहसील संयोजक सत्तानन्द सिंह,जीतेन्द्र गुर्जर रहे दौड प्रतियोगिता के संयोजक गौरव सिंह ने बताया कि 400 मीटर दौड में प्रथम उत्तम सिंह चौहान ,द्वितीय स्थान पर अभिषेक सिंह, देशराज सिंह 800 मीटर दौड मे प्रथम स्थान पर अंकित सिंह ,द्वितीय पर राहुल सिइ,अमित सिंह आये 1600 मीटर दौड में प्रथम अमित सिंह पुत्र बलवीर सिंह द्वितीय स्थान पर अमित सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह ,अजरूद्दीन खाँन आये। विजेता ,उपविजेता को ग्राम स्वराज मंच के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह मीना ,निरंजन सिंह ,गुलाब सिंह ने माला ,स्वामी विवेकानंद की पुस्तक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दौड प्रतियोगिता के संयोजक सत्तानन्द सिंह ने किया समारोह बलराम सिंह ,सत्येन्द्र सिंह, देशराज सिंह, भागीरथ सिंह,सुरेन्द्र स्वामी ,श्योराज सिंहआदि गणमान्य उपस्थित रहे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page