मथुरा से नारायण सिंह गुर्जर
केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा दी गई राशि से ग्राम प्रधानों को कराने थे विकास मगर 5 बरस बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान विजय सिंह ने 5 वर्षों में नहीं कराया गांव वाजिदपुर में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार जब ग्राम प्रधान ने 5 वर्षों के कार्यकाल में एक करंजे का निर्माण कराया तो उसमें भी ग्रामीणों के साथ दोगलापन करते हुए नजर आए जिसमें ग्राम प्रधान ने कहा कि जिसने मुझे वोट दिया है उसी को मैं खरंजा बनवा लूंगा अन्यथा किसी के लिए नहीं बनवाऊंगा क्या जहां उत्तर प्रदेश की सरकार कहती है कि सबका साथ सबका विकास वही ग्राम प्रधान विजय सिंह योगी बाबा के आदेशों का पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं एक तरफ तो विकास की बात की जाती हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधान अपना धन समझकर ग्रामीणों के विकास के लिए आए धनराशि को हड़पने में लगे हुए हैं जब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से बातचीत करने में की तो ग्राम प्रधान ने बदतमीजी करते हुए जवाब दे दिया कि तुम पर जो भी बने वह कर लेना मैं जो कराऊंगा वही होगा मुझे किसी योगी बाबा का वह नहीं है मैं अपनी मन मर्जी का मालिक हूं अब देखिए गांव के घरों का हाल जिन सामने 2 फुट गंदगी और खड्डे से रास्ते में निकला नहीं जाता है वही ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अपना पिटारा भरने में लगे हैं
ความคิดเห็น