1वर्ष से बिना चारा के मर रहे पशु जांच में नहीं आते कोई आला अधिकारी
वाराणसी थाना लोहता अन्तर्गत निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल ग्राम पंचायत कोटवा के गौशाला में बिना चारा पानी के मर रहे पशु नोच नोच खा रहे कुत्ते आप को बताते चलें कि आस पास के लोगो से पता चला कि जितनी पशु मरती है तो उन पशु को पहले से ही जेसीबी मशीन से गड्डा कराया गया है कि पशु मरने के बाद उस गड्ढे में डाल दिया जाता है और ऊपर से मिट्टी डाल कर ढक दिया जाता है ताज्जुब की बात तो ये है कि इसके पीछे ग्राम प्रधान अब्दुल हई का हाथ है ये चौका देने वाली बात है जहाँ हमारे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पशु के लिए व्यवस्था मुहैया करा रहे हैं तो वही इस तरह के ग्राम प्रधान है जो कि पशु के जान ले रहे हैं बात इतने तक सीमित नहीं है आये दिन दो चार पशु मरते हैं और उस पशु को गड्ढे में ढकवाया जाता है तो आज कल ऐसे लोग हैं कि पैसो के चक्कर में अन्धे हो जा रहे कि गाय माता तक को नही छोड़ रहे हैं।
Comments