संवाददाता मुस्ताक आलम
रोहनिया-स्थानीय थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव के चौहान बस्ती में शनिवार को अपराहन में खेलते समय नहर में डूबने से मासूम शुभम चौहान 6 वर्षीय की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शुभम जौनपुर जिले के काहड़े गांव का निवासी था।विगत कई दिन से अपने नाना अर्जुन चौहान के घर पर घूमने के लिए आया था।रोज की तरह मृतक शुभम अपने घर के आस पास खेल रहा था खेलने के दौरान अचानक गंगा नहर के पानी में फिसल कर गिरने सेे मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई के बाद मृतक बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया। मासूम बच्चे की हुई दर्दनाक मौत पर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था और साथ साथ पूरा गांव गमगीन हो गया।
Comments