top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन



दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



केपीपीएन संवाददाता,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय,लखनऊ में दीक्षोत्सव-2024 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की कुल पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विधि अध्ययन विभाग की टीम रही। द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः शिक्षा विभाग और अर्थशास्त्र विभाग की टीम रही।प्रतियोगिता में डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ बुशरा अल्वेरा और डॉ सुमन कुमार मिश्रा बतौर निर्णायक रहे। प्रतियोगिता का आयोजन विधि अध्ययन विभाग द्वारा किया गया,जिसके संयोजक प्रो. मसूद आलम सर,प्रतियोगिता में समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर अंशुल पांडेय,दीक्षा मिश्रा और निधि सिंह राठौर ,डॉ पियूष त्रिवेदी जी रहे। इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों ने इस नुक्कड़ नाटक का उचित अर्थ समझकर अपने जीवन में प्रायः होने वाली गलतियों को सुधारने का संकल्प लिया। सभी विघार्थियों ने कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन भूमिका निभा प्रदर्शन कर रहे विघार्थियों का ताली बजा कर उत्साहवर्धन बढ़ाने का कार्य किया।

47 views0 comments

Recent Posts

See All

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page