ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन
दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
केपीपीएन संवाददाता,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय,लखनऊ में दीक्षोत्सव-2024 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की कुल पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विधि अध्ययन विभाग की टीम रही। द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः शिक्षा विभाग और अर्थशास्त्र विभाग की टीम रही।प्रतियोगिता में डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ बुशरा अल्वेरा और डॉ सुमन कुमार मिश्रा बतौर निर्णायक रहे। प्रतियोगिता का आयोजन विधि अध्ययन विभाग द्वारा किया गया,जिसके संयोजक प्रो. मसूद आलम सर,प्रतियोगिता में समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर अंशुल पांडेय,दीक्षा मिश्रा और निधि सिंह राठौर ,डॉ पियूष त्रिवेदी जी रहे। इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों ने इस नुक्कड़ नाटक का उचित अर्थ समझकर अपने जीवन में प्रायः होने वाली गलतियों को सुधारने का संकल्प लिया। सभी विघार्थियों ने कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन भूमिका निभा प्रदर्शन कर रहे विघार्थियों का ताली बजा कर उत्साहवर्धन बढ़ाने का कार्य किया।
Comments