केपीपीएन संवाददाता नईम शेख़ की रिपोर्ट
खेतों में आलू खुदाई कार्य जोरों पर
पूरे दिन बाजारों में रहता संन्नाटा
बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग सभी आलू खुदाई कार्य में जुटे लेवरो की हुई कमी
किसानों की मानें तो इस वर्ष आलू अच्छे रैट में बिक्री होता रहेगा जिससे किसानों को की मेहनत कामयाब होंगी तमाम किसानों ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष आलू व्यापारी हम लोगों का आलू अभी इस समय काफी अच्छे रैट में खरीद रहे हैं। आगे समय में कोल्ड स्टोरेज में भंडारित होना बाला आलू एक हजार रूपए पैकट बिकने की उम्मीद है। खेत में आलू बीनते किसान व मजदूर
Comments