केपीपीएन नियूज
थाना कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरपुर चिलवा तालाब
पाटने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष जिसमें ज्ञान चंद्र यादव उम्र 58 वर्ष की हुई मौत
थाना कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरपुर चिलवा तालाब को पाटने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष जिसमें ज्ञानचंद यादव 58 वर्ष ट्रामा सेंटर मैं मौत हो गई उन्हीं के परिजनों व ग्रामीणों ने बताया की सारे गांव का पानी किसी तालाब में आता और यह तालाब आबादी की जमीन जोकि विपक्षी लल्लू बृज कुमार के द्वारा जेसीबी से तालाब को पटवा रहे थे तभी ज्ञान चंद यादव मौके पर जाकर मना किया उसी बीच में विपक्षी दलों ने लाठी डंडा से वार कर दिया उसी जगह पर लुह लोहान होकर गिर गए परिजनों ने सीएससी कैसरगंज लाया डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया यह घटना 21_3 _2022 दिन सोमवार रात्रि 8:00 बजे की है उसी दिन से ट्रामा सेंटर मैं दवा इलाज चल रहा था आज उनकी मृत हो गई परिजनों को सूचना मिलते ही रो रो कर बुरा हाल है
Commentaires