top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

खत्म,ईद और होली मिलन कर दिया हमने किसके हवाले वतन कर दिया


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर

हिंदू मुस्लिम में दोस्ती रही इस लिए मुल्क में अब खुशी ना रही इसी तरह देखिए आग नुफ्रत की है चेहरे पर अब किसी के हंसी ना रही खत्म ईद और होली मिलन कर दिया हमने किसने हवाले वतन कर दिया किसने विरान उसने चमन कर दिया हमने किसके हवाले वतन कर दिया Media आज नुफ्रत उगलने लगी हर जगह रंग भरने लगी सच का सूरज दिखाती थी पहले कभी झूठ अब ये करने लगी ईशन मैला गंगो जमन कर दिया हमने किसके. हवाले वतन कर दिया, कितना विरान दिया, हमने किसके हवाले वतन कर दिया ,अब तो हद से भी आगो गुजरने लगे ,वो सियासत सहीदो पे करने लगे,झूट की इतनी आदत उन्हें पड़ गयी , सच्ची बातों से अब वो मुकरने लगी , घूम कर खर चिभारत कधन कर दिया, हमने किसके हवाले वतन कर दिया ,कितना विरान उसने चमन कर दिया ,हमने किसके हवाले वतन कर दिया

0 views0 comments

Comments


bottom of page