खड्डा थाना गेट पर प्रतिवादी ने की गवाह की धुनाई का वीडियो हो रहा वायरल
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी ने किया पुलिस गेट पर पीड़ित गवाह की धुनाई
कुशीनगर। स्थानीय थाने पर बीते शनिवार को गवाही देने पहुचा व्यक्ति को प्रतिवादी ने सरेआम शाम 5 बजे थाना गेट के पास ही धुनाई शुरू कर दिया।मामला गर्म होने पर पुलिस ने दोनों पक्ष को हिरासत में ले लिया है। यह नौबत तब आइ जब छः महीना से पीड़ित पक्ष की पुलिस नही कर रही थी सुनवाई।बताते चले कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा गोपाल निवासी झिनकू बाबा और साढू में जमीनी विवाद चल रहा है। शनिवार को झिनकू बाबा गांव के ही सुरेंद्र कुशवाहा नामक व्यक्ति को लेकर थाने पर तहरीर देने पहुचे थे कि उनके साढू का लड़का पहुच गया और अपने मौसा के साथ आये व्यक्ति को देखकर भड़क गया और देखते ही देखते उसपर गुस्से की बुखार इतनी चढ़ गई कि अपनी आपा को नही रोक पाया और मौसा से साथ गए व्यक्ति की धुनाई करना शुरू कर दिया। थाने के सामने ही यह माजरा देखने वालो की भीड़ लग गई।इस दौरान शोर शराबा सुनकर पुलिस पहुची तो मामला शांत कराई और दोनों पक्षों को पकड़कर थाने पर ले गई।झिनकू बाबा का कहना है कि साढू से एक कट्ठा जमीन लिए थे।जो पैसे की अभाव में बैनामा नही करवाये थे। अब साढू का लड़का जमीन से बेदखल करने की कोशिश कर रहा है।इसी विवाद को लेकर बीते एक सालो से निरंतर वाद विवाद हो रहा है। झिनकू बाबा का कहना है कि विवाद की शिकायत बार बार पुलिस से कर रहा हूं लेकिन विपक्षी अपने धन बल से पुलिस को प्रभावित कर लिया है।जो पुलिस मेरी फरियाद को नही सुन रही है। यही का कारण है पुलिस गेट के सामने हमारे साथ गवाही देने आए व्यक्ति को भी नही छोड़ा है। अब दिलचस्प बात ये है कि क्या मुकामी पुलिस अब इस विवाद को हमेशा के लिए निपटा दे रही हैं या कार्यवाही कर रही है। पीड़ित बुजुर्ग को इंतजार है। इस सम्बन्ध में एस एच ओ खड्डा धनवीर सिंह ने बताया कि तीनों को थाना में बैठाया गया है। अभी गस्ती पर है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाही की जायेगी।
Comments