केपीपीएन संवाददाता
लहरपुर सीतापुर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग सीतापुर द्वारा स्थानीय खेमकरण इंटर कॉलेज परिसर में विकासखंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार पांडे ने की एवं संचालन आदर्श कैलाश नाथ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पीटीआई शिक्षक विजय कुमार निगम ने किया इस दौरान 100 मीटर 400 मीटर एवं 800 मीटर वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता गोला फेंक प्रतियोगिता कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में विभिन्न बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन किया कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में विजयी बालक बालिकाओं को पुरस्कृत कर उनका खेलों के प्रति उत्साहवर्धन भी किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीरज कुमार पांडे प्रधानाचार्य के के आई सी, गोविंद प्रसाद वरिष्ठ लिपिक, शिव सहाय यादव पीटीआई केकेआईसी, अर्जुन लाल ब्लॉक कमांडर लहरपुर पीआरडी, श्रवण कुमार भारती ब्लॉक कमांडर रेउसा पीआरडी, अशर्फीलाल अध्यक्ष युवक मंगल दल लालपुरबाजार, स्वयंसेवक विकेश कुमार छोटेलाल रामनारायण राधेश्याम सिंह महेश कुमार सतीश कुमार अमित त्रिवेदी उपस्थित रहे।
Comments