top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

कोतवाली कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलवा निवासिनी ननकंई पत्नी दयाराम के घर में जेवर सहित नगदी ल






के पी पी एन संवाददाता सुनील कुमार गुप्ता


कोतवाली कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलवा निवासिनी नंन कई पत्नी दयाराम के घर मैं रखा जेवर तथा नगदी चोरों ने हाथ साफ कर दिया इस संबंध में नन कई ने कोतवाली कैसरगंज में नामजद तहरीर दी जिसमें उन्होंने ननकू पुत्र श्री राम भोला को तो ननकू निवासी चिलवा विपक्षी दलों से 1 सप्ताह पूर्व घर के बाबत में लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें प्रार्थी को धमकी दे दिया था कि मैं तुम्हें देख लूंगा यह बातें मीडिया कर्मी सुनील कुमार गुप्ता से बताया की दरवाजे का ताला तोड़कर जमीन में गड़ा हुआ जेवर तथा कुछ जेवरात बक्से में रखा हुआ था वह सब उठाकर घर के पीछे खेत में सारा सामान बिखेर दिया तथा 10 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए उन्होंने यह भी बताया कि मेरे लड़के का मुंडन था तथा मेरी बहन की शादी करने के लिए पैसे तथा जेवर इकट्ठा किया गया था और सारा सामान उठा ले गए इस संबंध में कोतवाली कैसरगंज में तहरीर दी है कि इसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाए इस मौके पर अरविंद गुड़िया नन कई फूलमती पूर्व प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सहित मोहल्ले वासी मौजूद रहे

0 views0 comments

Comments


bottom of page