केपीपीएन संवाददाता सीतापुर सैयद मोहम्मद अलीम
लहरपुर सीतापुर। तहसील क्षेत्र लहरपुर के विकासखंड बेहटा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुंदर पुरवा मजरा पुरवा आचार्य निवासी 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी प्यारेलाल मौर्य को एक प्रार्थना पत्र गांव के उचित दर विक्रेता के विरुद्ध सौंपा। बताते चलें ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कोटेदार द्वारा प्रतिमाह राशन वितरण में अनेक प्रकार की धांधली की जा रही है। प्रति यूनिट 5 किलो राशन वितरण के बजाय 4 किलो तथा उससे कम राशन का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध जताते हुवे कहा जाता है कि आप कम राशन वितरण करते हैं तो दबंग कोटेदार ग्रामीणों से धमकी भरे स्वर में कहता है कि तुम्हें जो करना है कर लो मैं किसी से नहीं डरता हूं इसके साथ ही कोटेदार के परिवारी जन ग्रामीणों से गाली-गलौज भी करते हैं। ग्राम सुंदर पुरवा के ग्रामीणों ने बताया कि जब उनके घर की महिलाएं राशन लेने के लिए जाती हैं तो कोटेदार गीता देवी पत्नी प्रेम कुमार प्रति यूनिट कम राशन देकर विरोध करने वाली महिलाओं से भी गाली गलौज करते हैं। ग्रामीणों ने उक्त प्रकरण के संबंध में उप जिलाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालों में राजकिशोर, रामखेलावन, राजेश, रामप्रकाश, सर्वेश, बहादुर, रंजीत, दिवाकर, राम सजीवन, सरोज, जगेश्वर सुमेश, रामकली, बृजमोहन, अमेरिका, रामू , विशंभर, राम भूखन, हर्षिता, महेश, प्रकाश, जगदीश, श्री राम, रामकुमार, दरबारी, नंदकिशोर, ब्रमोहन सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे
Kommentare