सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान
केपीपीएन अल्लाह रक्खा।
कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो अपना पैर पसार सा रखा है। जहां डेंगू, मलेरिया, टायफाइड के साथ सर्दी ,ज़ुकाम व वायरल बुखार मानों घर घर की कहानी हो गई है। ऐसे में लोगों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या क्षेत्रीय निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। किंतु सूत्रों की माने तो ऐसी गंभीर परिस्थिति में भी कन्नौज से करीबन 15 किलोमीटर दूर स्थित कुसुमखोर क्षेत्र में ऐसी आपातकालीन स्थिति में भी स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही के कारण जनता की जान से खिलवाड़ होता नजर आ रहा हैं। ठेले खोमचे की तरह मानक विहीन अस्पतालों व पैथालॉजी लैब की भरमार लगी हुई है। सूत्रों की माने तो बिना डिग्री व योग्यता के उपचार, सर्जरी व बिना सुरक्षा के पैथॉलाजी लैब का संचालन धड़ल्ले से होता नजर आ रहा है। धरती के भगवान माने जाने वाले डाक्टरों के भेष में यह फर्जी भगवान जनता की जान से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। वहीं जिम्मेदारों को मामले की शिकायत के उपरांत भी मामले में लीपापोती कर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति होती नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर निर्दोष जनता को इसका खामियाजा अपनी जान देकर भुगतान पड़ रहा है। ऐसे में देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग का कुसुमखोर में कुकुरमुत्तों की तरह मानकों के विपरित संचालित हो रहे हास्पिटलो व पैथालॉजी लैब से कब तक प्रलोभन टूट पाता है। और निर्दोष जनता को चिकित्सा का उचित लाभ मिल पाता है।
Comments