top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

कुश्ती मे विरेश कुंडू को मिला उत्तरप्रदेश केसरी का उपाधि


कुश्ती मे विरेश कुंडू को मिला उत्तरप्रदेश केसरी का उपाधि


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कुशीनगर देश की पारम्परिक खेल कुश्ती मे अपना जौहर दिखा तमाम उपलब्धिया हासिल कर चुके बागपत जिले के हेवा गांव के रहने वाले विरेश कुंडू ने बताया कि कुश्ती खेल मे मेरी बचपन से रूचि रही हैं l मैं अपने गांव मे कुश्ती दंगलो को देख कर काफ़ी प्रभावित होते रहा और इस खेल मे मेरी रूचि बढ़ते गया l मै अपने गांव के पहलवानो के सानिगध्य मे कुश्ती खेल को सीखते रहा और जैसे -जैसे मै सीखते गया इस खेल मे आगे बढ़ते गया l पहलवान कुंडू ने आगे बताया कि गांव से कुश्ती दंगल खेलने के बाद पंजाब प्रान्त के जीरकपुर मे गया और वहां पर आर एस कुंडू के सानिध्य मे कुश्ती मे और निपुणता हासिल करने के बाद साइबेरिया दंगल मे भाग लिया फिर एशिया शिप मे भाग लिया और फिर ऑल इण्डिया युनिवर्सिटी टूर्नामेंट मे भाग लिया l इस प्रकार से मैंने लगातार गोशानिया, साइबेरिया, ऐशिया चैपियन शिप नई दिल्ली मे भाग लिया और अबतक कुश्ती मे 31ट्राफी मिल चूका हैऔर पुरस्कार से सम्मानित हो चूका हूँ l विरेश पहलवान ने बताया कि अभी 13मार्च को आयोजित हुए वाराणसी मे कुश्ती यूपी केसरी दंगल मे प्रथम स्थान लाकर विजयी हुआ, जहाँ हमें गदा और पट्टा देकर सम्मानित किया गया हैं l अब हमारा लक्ष्य सिर्फ ओलम्पिक मे भाग लेकर कुश्ती दंगल मे विजय दिलाकर देश का नाम व गौरव को बढ़ाना हैं जिसके लिये मै निरंतर तैयारी मे लगा हुआ हूँ l पहलवान विरेश वर्त्तमान मे 97 किलो स्तरीय पहलवान हैं और रेलवे विभाग मे कलर्क के पद पर गोरखपुर सैयद मोदी स्टेडियम मे तैनात हैं l इनका उद्देश्य हैं कि परम्परिक खेल कुश्ती को और प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाया जाय और देश के नौजवान इस खेल मे आगे बढ़कर देश -प्रदेश का अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें l इस मौके पर बधाई देने वालों मे चंद्र विजय सिंहओलंपियन कोच, जितेंद्र कुमार कोच रेलवे गोरखपुर ,पहलवान यशपाल कामन वेल्थ सिल्वर पदक विजेता, सीसीएम, निरंजन चौकिया, जनार्दन, सुभाष, रामाश्रय यादव, शिवम्, अमित, इक़बाल अहमद,प्रणय यादव, चन्द्रिका आदि पहलवानो के साथ -साथ शुभ चिंतक अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायन सिंह, विकास मिश्रा, एस सी सिंह चंदन, अभय पांडेय, नेत्रपाल सिंह, पत्रकार पवन शर्मा, मो. असलम, उमर फारूक आदि पत्रकारों ने पहलवान विरेश कुंडू को प्रदेश केसरी उपाधि मिलने पर गोरखपुर बिक्षिया रेलवे कालोनी उनके निवास स्थान पहुंच कर बधाइयाँ दी और आगे ओलंपियन के लिये शुभकामनायें दी l

18 views0 comments

Comments


bottom of page