कुशीनगर विधानसभा 333 भाजपा प्रत्याशी पीएन पाठक ने किया गांव जनसंपर्क
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कुशीनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पीएन पाठक ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने विकास के ऐतिहासिक काम किए हैं।गुंडाराज व भ्रस्टाचार से मुक्ति दिलाया है। प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।सबयां गांव से चुनावी प्रचार शुरू करते हुए विधानसभा क्षेत्र के मथौली,भरौली,दीवानी कचहरी,एसडीएम कचहरी का दौरा किया। जहां उन्होंने डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। संतीश मणि के नेतृत्व में सबयां गांव में लोगों के साथ बैठक कर भाजपा की नीतियों और उपलब्धियों से भी क्षेत्र के लोगों को अवगत कराया।कहा कि जरूरतमंदों को आवास,पेंशन सहित अन्य जरूरी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा।सबका सम्मान होगा।विकास की अधूरी योजनाएं आगे बढ़ेगी।राकेश जायसवाल,सिद्धेश्वर शाही,अनिल प्रताप राव, जितेंद्र मद्धेशिया,दारोगा गोंड़ उपस्थित रहे
Comments