केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कसया, कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली औऱ बौद्ध केंद्र कुशीनगर को रेलवे से जुड़वाना और उच्च शिक्षा के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, महिला विश्वविद्यालय की स्थापना मेरी प्राथमिकता होगी।
उक्त बातें कुशीनगर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती श्यामरती देवी पत्नी वरिष्ठ अधिवक्ता व पीसीसी सदस्य जगदम्बा प्रसाद सिंह ने एक भेंट के दौरान कहीं। कहा कि जनता का आशिर्बाद मिला और विधायक बनीं तो कुशीनगर को रेलवे से जुड़वाना मेरी प्राथमिकता में है। विदेशी भाषाओं व बौद्ध दर्शन के अध्ययन के लिए पूर्व के मैत्रेय की खाली जमींन पर अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए महिला विश्वविद्यालय व जनपद में पर्यटन व रोजगार की दॄष्टि से जलाशयों व पोखरों का सुंदरीकरण कर तरणताल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी के साथ बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने का प्रयास करूंगी। प्रमुख दलों में से एक कांग्रेस ने श्रीमती श्यामरती को प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटीं कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश को बिना भेद एक सूत्र में बांधकर रख सकने की क्षमता रखती है। पार्टी श्रीमती प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में नया इतिहास लिखने जा रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इतिहास रचने जा रही है। कुशीनगर की जनता पर मुझे काफी भरोसा है औऱ उनके आशिर्बाद व वोट के लिए उनके घरों तक जा रही हूं। कक्षा छः तक पढ़ी श्रीमती देवी (65 वर्ष) के पति श्री सिंह वर्ष 1993 में रामकोला सीट से निर्दल व वर्ष 2012 में कांग्रेस के टिकट पर कुशीनगर सीट से चुनाव लड़े थे और 20 हजार मत प्राप्त किये थे। श्री सिंह व श्रीमती सिंह ने कहा कि उन्हें हर वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है और उनकी जीत सुनिश्चित है।
Comments