top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

कुशीनगर 3 कुंटल से अधिक गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर



कुशीनगर जनपद के कसया पुलिस व एसटीएफ लखनऊ को शनिवार को संयुक्त कार्यवाई के दौरान एक बडी कामयाबी हाथ लगी जब उन्होंने तस्करी कर के लाए जा रहे अवैध गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया।

जनपद मे पुलिस अपराधियो पर लगाम कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम मे कसया पुलिस व लखनऊ एसटीएफ को अपने मुखबिर से अवैध गांजे से लदे एक बडा कंटेनर गोपालगंज बिहार की तरफ से जनपद मे आने की सूचना मिली।जिसे कसया पुलिस ने अभिनायकपुर सर्विस लेन पर रोकने की कोशिश की। पुलिस को देख चालक कंटेनर समेत भागने लगा, पुलिस ने घेराबंदी कर चालक रामबाबू राजभर पुत्र मानस राजभर निवासी पुरौली थाना चोलापुर जनपद वाराणसी,और सुरेंद्र राय पुत्र शिवनंदन राय,निवासी बहरामपुर,जनपद वैशाली बिहार, को तीन कुंतल 21 किलो 600 ग्राम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे चालक ने फर्जी डाइविंग लाइसेंस की बात भी कुबूल की है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो पर अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक कसया अनिल उपाध्याय, उप निरीक्षक एसटीएफ लखनऊ दिलीप तिवारी, उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय के साथ अंजनी यादव, विजय वर्मा,कौशलेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे

1 view0 comments

Comments


bottom of page