केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक त्रकुशीनगर
कुशीनगर जनपद के करदह तिवारी टोला रजा बाजार खड्डा निवासी पत्रकार मसरूर रिजवी को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह किसान मजदूर यूनियन ट्रस्ट के संचालन के निर्देशन में व राष्ट्रीय कार्यालय प्लांट न.2सेमरा गौरी आई एस रोड लखनऊ इन्डिया ट्रस्ट एक्ट अठ्ठारह सौ बयासी के अन्तर्गत पंजीकृत ट्रस्ट किसान मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए नयी पहल के रूप में पत्रकार मसरूर रिजवी के सकारात्मक सोच मेहनत व सच्ची लगन को देखते हुए गोरखपुर मन्डल प्रभारी सर्वेश्वर कुशवाहा व कुशीनगर जनपद के जिला अध्यक्ष/मन्डल संवाददाता राजन सिंह की उपस्थिति में मसरूर रिजवी को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।इस नियुक्ति पर जनपद कुशीनगर के जिला अध्यक्ष राजन सिंह, रमेश कुमार, दीनानाथ शर्मा, कृष्णा, दुर्गेश, विजय कुमार, एबीपीएस के जिला अध्यक्ष हृदयान्नद शर्मा, स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कालेज कसया कुशीनगर के प्रबन्धक अमर प्रकाश राय,विकास अधिकारी रवि प्रकाश राय, मोइनुद्दीन अन्सारी, संतोष, विवेक,देविदीन,अश्वनी, दीपक प्रजापति सहित विभिन्न गाँव के लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
Comments